🕉️🔱💐श्री गणेशाय नमः💐🔱🕉️
दिनांक ——— 13 अप्रैल 2021
दिन ———– मंगलवार
सम्वत ———- चैत्र मास शुक्ल पक्ष विक्रम संवत 2078 प्रतिपदा तिथि, दिन में 10:17 बजे तक, तत पश्चात द्वितीया तिथि,
नक्षत्र ———- अश्वनी दिन में 2:19 बजे तक, तत पश्चात भरणी नक्षत्र,
योग ———– विष्कुम्भ दिन में 3:15 बजे तक, तत पश्चात प्रीति योग,
चन्द्रमा ———— मेष राशि में पूरे दिन व रात्रि में,
राहू काल ———– दिन में 3 बजे से 4:30 बजे तक,
आज ——– चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, विक्रम संवत 2078 प्रारम्भ,
आज से ” आनन्द” नाम सम्वत्सर प्रारम्भ होगा, आज कल्पादि प्रतिपदा तिथि हैं,
आज से वासन्तिक नवरात्रि पर्व प्रारम्भ होगा, कलश स्थापना, ध्वजारोहण, गुड़ी पड़वा हैं,
आज से वर्ष पर्यन्त संकल्पादि में आनन्द नाम सम्वत्सर प्रयोज्य,
आज से हिन्दू सत्य सनातन धर्म का नववर्ष का प्रारंभ होगा, सभी सनातन धर्मियो को अपने घरो में ध्वजारोहण अवश्य करना चाहिए,
आज से नवरात्रि पर्व प्रारम्भ हो रहा हैं, अतः माँ भगवती दुर्गा जी की आराधना, पूजन, जप,पाठ आदि यथाशक्ति सभी को करना चाहिए, आज से श्रीरामचरितमानस का नवान्हपारायण का भी पाठ करने का विशेष महत्व होता हैं,
आज नवरात्रि का प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री जी के स्वरूप का ध्यान, स्मरण,पूजन करना चाहिए,
आज से दुर्गा सप्तशती, सप्तश्लोकी दुर्गा, दुर्गाजी के अष्टोत्तरशत नाम स्तोत्र, सिद्ध कुंजिकास्तोत्र , दुर्गा चालीसा, नवार्ण मन्त्र आदि का पाठ, जप आदि यथासम्भव अवश्य करने कस प्रयास करना चाहिए,
आज श्री झूलेलालजी की जयंती हैं, चैतीचंड ( सिंधी) समाज का हैं,
आज तेलगु नववर्षारम्भ भी हैं,
आज से प्रारम्भ हो रहे नववर्षारम्भ पर आप सभी इष्ट मित्रो, शुभचिंतको, को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई हो , माँ भगवतीजी, एवम श्री राधे राधे जी की कृपादृष्टि से आप सभी स्वस्थ व प्रसन्न रहे,
🌺🙏🌺जय श्री राधे🌺🙏🌺