Teachers day शिक्षक दिवस के इस आयोजन पर जीवन को पल पल सजाने वाले निर्माता शिक्षकों को नमन,जिनके आशीष से हमे,अक्षर ज्ञान मिला,उनको व उनके प्रदत्त ज्ञान को नमन। हे ईश्वर हमारे शिक्षक के दर्शन हमे कल जरूर मिलें ऐंसी हमारी प्रार्थना है।……………….श्रीमति माधुरी बाजपेयी
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।। Teachers day शिक्षक दिवस
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई शिक्षक ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।। Teachers day शिक्षक दिवस