Gold price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, 70 हजार के नीचे आया चांदी

नई दिल्ली : दो दिन से लगातार तेजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद domestic bullion market घरेलू सर्राफा बाजार में करेक्शन होता नजर आया । शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत (Gold and Silver price) में भारी गिरावट दर्ज की गई है । लेकिन आज की गिरावट के बावजूद सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता नजर आया, हलाकि इस गिरावट के कारण चांदी 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे लुढ़क गया ।

फरवरी में, संसद में पेश हुए आम बजट के बाद से लगातार दो दिन तक भारतीय सर्राफा बाजार जबरदस्त उत्साह के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था, लेकिन मुनाफा वसूली के कारण आज बाजार में गिरावट का रुख अफना लिया है ।

एक नज़र बाज़ार में Gold price Today ..

  • कल सोने का आखिरी बंद भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।
  • लेकिन आज की गिरावट के बाद सोने की कीमत लुढ़क कर 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
  • सोना आज 869 रुपये फिसल गया ।
  • वहीं चांदी भी 1,831 रुपये टूट कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे गिर गया।
  • सोने की अलग अलग श्रेणियों में आज 869 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 509 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार

Gold price Today : आईबीजेए के अनुसार घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 869 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई।

इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 865 रुपये की सुस्ती के साथ 57,781 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई।

जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 797 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,139 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 652 रुपये कमजोर होकर 43,509 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 509 रुपये सस्ता होकर 33,937 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

आज सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई। Gold and Silver आज जोरदार गिरावट के साथ लुढ़क कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से भी नीचे आ गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 1,831 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी के साथ फिसल कर एक बार फिर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के रेसिस्टेंस ब्रैकेट में चली गई। आज की गिरावट के बाद इस चमकीली धातु की कीमत 69,745 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

क्या कहते है बाजार के जानकार

बाजार के जानकारों (market expert) का मानना है कि भारतीय सर्राफा बाजार में आज की गिरावट की मूल वजह मुनाफा वसूली और बाजार का करेक्शन ही है। क्योंकि घरेलू और वैश्विक दोनों ही बाजारों में सोने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है।

इसलिए आज की कमजोरी के बावजूद निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए। वैश्विक परिस्थितियां पूरी तरह से तेजी के संकेत दे रही हैं। इसलिए निवेशकों को बिना घबराये हर गिरावट पर अपने निवेश सलाहकारों से विचार विमर्श करने के बाद बाजार में खरीद करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर,  फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुकट्विटर , गूगल न्यूज़.पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version