World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ,जिला छ्य अधिकारी डा. जयज काकोडिया एवम खंड चिकित्सा अधिकारी डा.आर. जे.प्रसाद के निर्देशन में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में आदिवासी विकासखंड धनौरा जिला सिवनी में 24 मार्च 2023 को विश्व छ्यरोग दिवस (wolrd tb day) मनाया गया।
जिसमे दीपक फाउंडेशन के मुकेश सेन व समस्त CHC व NTEP स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल भूमिका निभाई गई,।कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत फूड बास्केट का वितरण किया गया व लोगो में जनजागरुकता अभियान चलाया गया ।