Home desh ki khabar Digital jeevan pramaan patra : के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत

Digital jeevan pramaan patra : के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत

0

नई दिल्ली : श्रम और रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज नई दिल्ली में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital jeevan pramaan patra) के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत की।


इससे उन बुजुर्ग पेंशन धारकों को मदद मिलेगी जिन्हें बायोमैट्रिक के जरिये उंगलियों या आंखों से पहचान स्थापित कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


श्री यादव ने इस अवसर पर पेंशन और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना-ई डी एल आई कैलकुलेटर भी जारी किया। इससे पेंशन धारक और उनके परिजन पेंशन तथा बीमा लाभ की गणना कर सकेंगे।

श्री यादव ने आज नई दिल्ली में कर्मचारी भविष्य निधि कोष के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की दो सौ 31वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान बोर्ड ने पेंशन धारकों के लिए ई पी एफ ओ की सेवाओं में सुधार करने के लिए पेंशन के केन्द्रीय वितरण के प्रस्ताव का सैद्धांतिक रूप से अनुमोदन किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version