श्रीराम दूत/ थाना गढ़ जिला रीवा मध्य प्रदेश: एक अरसे से हो रही पशु क्रूरता, क्षेत्र के रिमारी तालाब के पास 2 गायों को बाउंड्री तारों से करंट लगाकर मारने का संदेह
गोवंशों को किया जा रहा प्रताड़ित
मप्र में आए दिन पशु क्रूरता देखने को मिलती रहती है। विशेष तौर पर रीवा जिले में गोवंशो के साथ क्रूरता देखने सुनने को मीडिया और अन्य माध्यम से लगभग रोज ही मिलती रहती है। ऐसी ही एक घटना एकबार फिर थाना गढ़ क्षेत्र में देखने को मिली है।
गढ़ क्षेत्र के रिमारी नामक ग्राम स्थित तालाब के नजदीक एक खेत के पास दो गायों को करंट लगाकर मारे जाने का संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है। वैसे किस्से तो कुछ और बताए जा रहे हैं जिनमे घटना से संबंधित एक ब्योरा गायों को पीट पीट कर मारे जाने का भी दिया जा रहा है लेकिन अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट न आने से सभी कयास मात्र संभावनाओं तक ही सीमित हैं।
यदि मौके वारदात को देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे खेतों में लगाई गई तार बाड़ी में करंट की चपेट में आने से भी गायों की मौत हुई है। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने से मामला और भी स्पष्ट होगा।
मामले की जानकारी थाना प्रभारी गढ़ सुरेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवा कृपा शंकर द्विवेदी और पशु चिकित्सक गढ़ विवेक मिश्रा को दी जा चुकी है।
एच एल विश्वकर्मा रीवा SRDnews
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.पर