हल्के और मध्यम श्रेणी के लक्षण वाले कोविड मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभरी है आयुष-64 आयुर्वेदिक दवा. आयुष मंत्रालय के मुताबिक आयुष-64 दवा हल्के और मध्यम श्रेणी के कोविड मरीजों के इलाज में काफी फायदेमंद है. यहां तक कि एसिम्पटोमेटिक मरीजों में भी ये दवा बहुत फायदेमंद है.
आयुष-64 एलोपैथिक दवा के साथ-साथ भी ले सकते हैं. दिन में दो गोली दो बार गर्म पानी से लेना होता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक आयुष-64 को दो से 12 सप्ताह तक लेने की सलाह देते हैं. यह दवा कोविड मरीजों को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ठीक करती है. अध्ययन में मधुमेह के रोगियों को भी शामिल किया गया था, जिन पर काफी अच्छा असर देखा गया. आयुष-64 कोविड बीमारी से लड़ने में कारगर होने के साथ ही साथ पूरी तरह सुरक्षित भी है.
खबर – नितेन्द्र सिंह,
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,… और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।