श्रीराम दूत : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही है। राज्य सरकार इस संबंध में आवश्यक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है ।
इस यात्रा की अंतिम रूपरेखा गढवाल कमीशनर सुशील कुमार की अध्यक्षता में सात फरवरी को ऋषिकेश में होने वाली बैठक में तैयार की जाएगी। बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि इस यात्रा का प्रबंधन सुचारू रूप से किया जाएगा । यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी ।
गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को और ब्रदीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगी।