सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की, दसवीं की परीक्षा रद्द सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है और दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने देश भर में अगले महीने निर्धारित सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में विचार किया। कई राज्यों ने कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।