श्रीराम दूत / सतना : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय विद्यालयों समारोहों में स्कूल के बच्चों को जबलपुर सहकारी दुध मर्यादित जबलपुर द्वारा निर्मित सांची पेड़ा वितरण कराये जाने का आदेश दिया गया था। जिसके परिपेक्ष्य मे दिनांक 16.01.2023 को जिला खाद्य अधिकारी सतना को यह निर्देश दिए गए थे की गणतंत्र दिवस पर आदेश अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए ।
26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी हेतु दिनांक 09.01.2023 को आयोजित समीक्षा बैठक में खाद्य विभाग की ओर से श्री के०एस० भदौरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी, सतना भी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों एवं शासकीय समारोह में मिष्ठान का वितरण कराये जाने की व्यवस्था के के सिंह (Food Officer KK Singh) को सौपी गई थी।

किंतु श्री के के सिंह जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सतना द्वारा शासकीय समारोह में स्कूली बच्चों को मिष्ठान का वितरण नहीं कराया गया। के के सिंह की यह बड़ी लापरवाही सामने आई। इनके द्वारा गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय समारोह को गंभीरता से नहीं लिया गया।
इसी लापरवाही के चलते कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण Food Officer KK Singh जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सतना को निलंबित किया गया ।