Bird flu News : जिले में अब तक बर्ड फ्लू (Bird flu) का कोई प्रकरण नहीं, मृत पाए गए एक कौए का सेंपल जाँच हेतु लैब भेजा गया, कीटनाशक छिड़काव से मृत्यु की संभावना उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा विगत 7 जनवरी को समाचार पत्रों में प्रकाशित जिले के घंसौर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम कहानी में 5 कौओं के शव मिलने के समाचार का खण्डन जारी करते हुए बताया गया कि जिलास्तरीय दल द्वारा ग्राम कहानी का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से चर्चा की गई है। जिसमें एक कौए का ही मृत पाया जाना ज्ञात हुआ है।
उक्त मृत कौए का सैंपल एकत्र कर हाई स्कूयरटी लैब भोपाल भेजा गया है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट उपरांत ही कौए की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक दवाईया छिडकी जा रही है। खेत के कीटों को कौओं द्वारा खाने के कारण भी कौओं की मौत हो सकती है। दल द्वारा स्थानीय लोगों एवं मुर्गी पालन व्यवसाय से जुडे लोगों की बैठक लेकर जिले में Bird flu से संबंधित जानकारी दी गई है। जिले में अभी मुर्गियों में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है। अत: बर्ड फ्लू से वर्तमान में घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में वर्तमान में किसी भी जिले में मुर्गीयों में Bird flu होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी देखे : मध्यप्रदेश समाचार : बानसुजारा योजना से 120 ग्रामों में नल से प्रदाय होगा
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here