शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सभी साथी क्वॉरंटीन में चले जाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. चौहान ने कहा, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना टेस्ट में मुख्यमंत्री पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. और बताया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पिछले दिनों जिन लोगों ने शिवराज चौहान से संपर्क किया है, सीएम ने उनसे कोरोना टेस्ट कराने और क्वॉरंटीन में चले जाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.”