मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “Bagheswar Dham”, जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है Bagheswar Dham, जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं। यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं आपकी समस्या और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, जिसे दुनिया बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है, के माध्यम से समाधान करवाते हैं।
गुरु की कृपा बिना सब अधूरा है।
इसलिए गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा मिला है।।
धाम या फिर धाम में लगने वाले पूज्य गुरुदेव के दिव्य दरबार के बारे में जानकारी या फिर बागेश्वर धाम सरकार के आगामी कार्यक्रम की जानकारी हासिल करने के लिए धाम के कॉन्टेक्ट नंबर पर बात करके भी हासिल कर सकते हैं।
आज मीडिया में बागेश्वर धाम के महंत धीरज कृष्ण शास्त्री जी का बहुत ट्रायल हुआ रायपुर में ! उन पर आज खूब आरोप प्रत्यारोप लगाया गया है क्या आपको पता है विगत ढाई बर्ष पूर्व Bagheswar Dham Sarkar धीरज कृष्ण शास्त्री जी पूज्य महाराजश्री के दर्शन क़ी प्रबल इच्छा से परमहंसी गंगा आश्रम आए थे श्री ब्राह्मविद्या नन्द जी से महाराजजी के दर्शन करने का निवेदन किया था ¡ बहुत ही श्रद्धा सहित उन्होंने दर्शन किया था ! उसी अवसर का यें चित्र !
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर, फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुक, ट्विटर , गूगल न्यूज़.