धर्म की रक्षा करना क्या अन्याय ! अपने हनुमान जी से प्रार्थना करना क्या जादू टोना है ?

Bageshwar Dham Sarkar : मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री जी आजकल चर्चा में हैं। ये चर्चा नागपुर से शुरू हुई, जब bageshwar dham Sarkar  पं. धीरेंद्र शास्त्री जी पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि जब बागेश्चर धाम सरकार को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो वे कथा बीच में ही छोड़कर वहा से चले गए।

इसके बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई  उनका भी बयान आया। उन्होंने चुनौती देने वालों को रायपुर बुलाया, जहां अभी उनकी रामकथा चल रही है। शुक्रवार को पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कई मीडियाकर्मियों के सामने चमत्कार करने का दावा किया। एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर के चाचा का नाम लेकर मंच से बुलाया। अब ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है ।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का उन लोगो के लिए यह अंतिम विडियो है जो धर्म विरोधी षड्यंत्र चला रहे है उनका कहना है:-

 राक्षसों के लिए यह मेरा आखरी वीडियो है। जब से मैंने सैकड़ों परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी करवाई है, तब से लगातार सनातन धर्म के विरोधी लोग षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। किंतु इससे हमें डरना नहीं है। जय हो बागेश्वर धाम की

Bageshwar Dham Sarkar जी का कहना है, जो धर्मान्तरण करते है उनके ऊपर उंगली क्यो नहीं उठाई जाती, पादरीयो के ऊपर उंगली क्यो नई उठाई जाती है जबकि बे लोग लगातार धर्मान्तरण किये जा रहे है । हम कभी भी अंधविश्वास नहीं फैलाते है अपने हनुमान जी से प्रार्थना करना क्या जादू टोना है अपने इष्ट से प्रार्थना करना क्या जादू टोना है ।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले SRDnews पर,  फॉलो करें SRDnews को और डाउनलोड करे – SRDnews की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें SRD news को फेसबुकट्विटर , गूगल न्यूज़.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version