Home Seoni news 9,38,040 रुपये की अवैध शराब जप्त | chapara police

9,38,040 रुपये की अवैध शराब जप्त | chapara police

0

थाना छपारा द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 59.76 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब व बोलेरो वाहन जिनकी कुल अनुमानित कीमत 938040/- हैं जप्त करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।





छपारा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही





पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 18/12/2020 को धाना छपारा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों के द्वारा शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है।





उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन श्री आर एन परतेती के द्वारा थाना प्रभारी छपारा निलेश परतेती को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।





थाना प्रभारी छपारा के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर नाकार्थदी कर सयन वाहन चैकिंग के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। छपारा स्थित रणधीर पेट्रोल पंप के पास चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कार को रोककर तलाशी लेने पर मौके से 07 पेटियों में कुल 59.76 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में बरामद अवैध शराब ब वाहन को विधिवत् ज्त कर आरोपियों के विरुध्द थाना छपारा में 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





गिरफ्तार आरोपी:





01. मनोज कुमार पिता बलदेव प्रसाद सुर्यवंशी निवासी बसंत कालोनी छिन्दवाडा। 02. अरविंद पिता रविन्द्र ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी गुलाचरा छिन्दवाड़ा। 03. सुरेश सेन पिता जीतसिह सेन उम 46 वर्ष निवासी मंगलिपेठ ललमटिया सिवनी।





1. कुल 59.76 लीटर अंग्रेजी व देशी प्लेन शराब कीमती 38040/- रुपये। 201 बोलेरो वाहन कीमती लाख रुपये।





जप्त संपत्ति :





कुल मशरुका:- 59.76 लीटर अग्रेजी व देशी शराब एवं बोलेरो वाहन कुल 938040/- रुपये (नौ लाख अड़तीस हजार चालीस रुपये)।





सराहनीय कार्य :- धाना प्रभारी निलेश परतेती, उनि. जयशंकर उईके, प्र.आर. 41 कंधीलाल, प्र.आर. 304 मुकेश उपाध्याय, आर. 53 जयेन्द्र बघेल, आर. 325 चन्द्रकुमार चौधरी, आर. 249 राजेन्द्र कटरे की सराहनीय भूमिका रही है।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version