भारतीय नौसेना ने 33 वर्ष के बाद कश्मीर के गंदरबल जिले में एन सी सी के केडिटों को प्रशिक्षण देने का काम फिर से शुरू किया
भारतीय नौसेना ने 33 वर्ष के बाद कश्मीर के गंदरबल जिले में मानसबल झील क्षेत्र में राष्ट्रीय केडिट कोर- एन सी सी के केडिटों को प्रशिक्षण देने का काम फिर से शुरू किया है।
पत्रकारों से बातचीत में एन सी सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के एस कल्सी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न महाविद्यालयों के एन सी सी केडिट जिनमें बालिकाएं भी हैं प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं। 1990 के शुरूआत में इस क्षेत्र में प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया था।