2024 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही सत्ता में वापस आएंगे- स्मृति ईरानी
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पर तंज कसते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही सत्ता में वापस आएंगे । वह पटना में मोदी @ टू पाइंट जीरो पर आधारित पार्टी की एक संगोष्टी को संबोधित कर रही थीं।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि श्री मोदी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी 2024 में बेसब्री से सत्ता पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद पाने के लिए कई लोगों की इच्छा है लेकिन श्री मोदी के प्रधान सेवक बने रहने से ही सबको प्रसन्नता होगी।