जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 16 दिसम्बर को 14 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकर एवं किसली भिलवानी, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुरी एवं परसवाह, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलगी एवं पटपरा रैयत, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकवाह एवं भानपुर, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्सीपार एवं धनपुरी रैयत, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया एवं जेवरा तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।
MP news : किसानों के खातों में 1,600 करोड़ रुपये जमा किए जा रहे हैं|जानिए कब तक ?
Secret of Success in hindi | सफलता के सूत्र personality development in hindi