जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानाकरी दी गई कि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के निर्देशानुसार हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी की परीक्षा रूक जाना नही (Ruk jana nahi) एवं ओपन बोर्ड की (exam) परीक्षा बुधवार 26 अगस्त 20 को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज़ कर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रेनिंग तथा हाथों को सेनेटाईज़ कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित की गई है।
जिसमें ओपन परीक्षा की प्रथम पाली विषय विज्ञान उर्दू माध्य. परीक्षा 01 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। दर्ज 1 परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा दी गई एवं नकल प्रकरण निरंक पाया गया एवं द्वितीय पाली जीवविज्ञान लेखांकन विषय के दर्ज 20 परीक्षार्थियों में से 15 अनुपस्थित रहे। नकल प्रकरण निरंक पाया गया।
इसी तरह रुक जाना नही (Ruk jana nahi) प्रथम पाली की परीक्षा 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई जिसमें दर्ज-11 परीक्षार्थियों में से 2 अनुपस्थित रहे एवं नकल प्रकरण निरंक पाया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली कक्षा 12वी की परीक्षा 07 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की गई जिसमें कुल दर्ज- 936 परीक्षार्थियों में से 89 अनुपस्थित रहे। नकल प्रकरण निरंक पाया गया। श्री एस.एस.कुमरे,सहायक संचालक,जि.शि.अधि.सिवनी के द्वारा शास.म.ल.बा.क.उ.मा.वि.सिवनी का निरीक्षण किया गया।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप तैयार|जाने कब से आरंभ होगा !
अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे