प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष / स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2020-21 प्रवेश हेतु आवेदकों को गुणानुक्रम एवं उनके संकाय/विषय व महाविद्यालयों के विकल्प के आधार पर महाविद्यालय मे प्रवेश आवंटन ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम अनुसार पोर्टल पर जारी किये गयें।
इसकी सूचना आवेदकों को उनके द्वारा पंजीयन के समय दर्ज मोबाईल नंबर पर मैसेज के द्वारा दी गई आवेदक अपना प्रवेश आवंटन पत्र पोर्टल से स्वयं के लॉगिन आई.डी-पासवर्ड से प्राप्त कर सकते है।
आवेदक आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क का भुगतान ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन डिजीटल विकल्पों का उपयोग करते हुए समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि तक भुगतान कर सकेंगे, पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करने एवं प्रवेश पोर्टल से शुल्क जमा करने की पुष्टि होने पर ही आवेदक का नाम संबंधित महाविद्यालय के खाते में ऑनलाईन ही ट्रांसफर होगा।
स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के आवेदक निर्धारित तिथि तक ई-प्रवेश का ऑनलाईन प्रवेश शुल्क जो इस अलॉटमेंट लेटर पर अंकित है। ई-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से आनलाइन किसी भी बैंक के नेटबैकिंग, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई वॉलेट अथवा एम.पी. ऑनलाईन अधिकृत कियोस्क से भुगतान करने के पश्चात ही आवेदक की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी। शेष राशि प्रवेशित महाविद्यालय द्वारा निर्धारित समयवाधि में दो किश्तों में डिजीटल माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के पात्र आवेदक प्रवेश शुल्क भुगतान के समय योजना का चयन कर निशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते है। शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के पश्चात संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही योजना का लाभ सुनिश्चित होगा। अपात्र पाये जाने पर महाविद्यालय द्वारा आवेदक से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा।
कोविड-19 के परिपेक्ष्य में शैक्षणिक सत्र में अध्यापक कार्य आरंभ होने के पश्चात घोषित समय सीमा में आवेदक को प्रवेश प्राप्त करने वाले शासकीय/अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में उपस्थित होकर मूल/डुप्लीकेट टी.सी. माईग्रेशन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा।