seoni news :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया साइड में भ्रामक जानकारियों, अपवाह तथा आपत्तिजनक फोटो वीडियो के सम्प्रेषण पर प्रभावी कार्यवाही हेतु 1 अगस्त 20 को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश वर्तमान में भी प्रभावशील है।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक जानकारी, आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो को शेयर एवं फॉरवर्ड किया जाना प्रतिबंधित किया गया हैं। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अतः आम जनों से अपील की गयी है कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक जानकारी, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पोस्ट न करें, न ही उसे फॉरवर्ड करें।
नेताओं को फटकार हाई कोर्ट नाराज,कोरोना गाइडलाइन का किया उलंघन
प्रभारी तहसीलदार धनौरा नियुक्त
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा समय-समय पर जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए लखनादौन में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री अभिषेक यादव को प्रभारी तहसीलदार धनौरा नियुक्त किया है।
44 नए मरीज मिलें, वही 25 हुए डिस्चार्ज
कोरोना के 258 एक्टिव केस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें लखनादौन विकासखण्ड के क्रमश: 65 वर्षीय, 55 वर्षीय, 37 वर्षीय, 60 वर्षीय क्रमश: चार महिलाऐं एवं 14 वर्षीय बालक तथा 30 वर्षीय, 26 वर्षीय, 35 वर्षीय, 33 वर्षीय, 50 वर्षीय, 45 वर्षीय, 19 वर्षीय तथा 66 वर्षीय पुरूष सहित कुल आठ पुरूष एवं सिवनी मुख्यालय के डूण्डासिवनी का 46 वर्षीय एवं 21 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय तथा 27 वर्षीय महिला, अकबर वार्ड का 42 वर्षीय पुरूष, राजपूत कालोनी का 37 एवं 30 वर्षीय पुरूष, सुनारी मोहल्ला का 35 वर्षीय पुरूष, भैरोगंज की 53 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, दुर्गाचौक का 45 वर्षीय पुरूष एवं 67 वर्षीय महिला, बरघाट नाका का 21 वर्षीय पुरूष, कालीचौक की 26 वर्षीय युवती, आजाद वार्ड का 71 वर्षीय पुरूष तथा ग्राम मेली का 29 वर्षीय पुरूष एवं कुरई विकासखण्ड के ग्राम बिछुआमाल की 18 एवं 16 वर्षीय युवती, ग्राम हरदुली की 32 वर्षीय महिला तथा घंसौर विकासखण्ड के ग्राम केवलारी का 22 वर्षीय युवक, केवलारी विकासखण्ड के ग्राम उगली का 50 वर्षीय पुरूष, ग्राम चिरचिरा का 32 वर्षीय पुरूष, केवलारी की 24 वर्षीय महिला, ग्राम घुड़सार का 32 वर्षीय पुरूष एवं बरघाट मुख्यालय का 42 वर्षीय एवं 37 वर्षीय पुरूष तथा ग्राम अमुरला की 40 वर्षीय महिला एवं छपारा विकासखण्ड के ग्राम गुंदरई 50 वर्षीय पुरूष, छपाराखुर्द का 25 वर्षीय युवक, ग्राम जामुनपानी की 38 वर्षीय महिला एवं 50 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं विगत दिवस 25 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं।
कोरोना काल के चलते अब बाघ को देखना होगा आसान कान्हा प्रबंधन सम्पूर्ण तैयारी में
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 16812 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 670 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 405 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 258 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 82 मरीज होम क्वारेंटीन में हैं जिनकी सतत निगरानी कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है।
18 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदस फटिंग द्वारा कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर जिले में 18 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये गये है। जिसमें केवलारी विकासखण्ड के ग्राम खैरा के वार्ड नं.-5 एवं बीएड कॉलेज के पास, ग्राम खरसारू के वार्ड नं.-7, ग्राम उगली वार्ड नं.-9, वार्ड नं.-12, वार्ड नं.-20, वार्ड नं.-2 में दो कन्टेंमेंट एवं लखनादौन मुख्यालय के वार्ड नं.-2, वार्ड नं.-12, वार्ड नं.-8 में दो कन्टेंमेंट, वार्ड नं.-14 तथा ग्राम सिरमंगनी एवं ग्राम भानेरी के साथ ही बरघाट विकासखण्ड के ग्राम आमागढ़ एवं सिवनी विकासखण्ड के ग्राम मुण्डरई मार्ग विमलानगर भोमा तथा घंसौर मुख्यालय के मॉडल कालोनी की चिन्हांकित सीमा को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।
