आवारा कुत्तों कि खोज पकड़ने का काम हुआ प्रारंभ इस संदर्भ में नगर पालिका परिषद सिवनी स्वास्थ्य एवं सफाई प्रभारी के. के. रजक ने सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप को बताया कि दिन रविवार सें प्रात: 11 बजे से शहर मे जो आतंक मचाए आवारा कुत्तों को नगर पालिका कर्मचारी द्वारा कल 12 कुत्ते पकड़े गए और आज भी जारी है इस दौरान शहर कै विभिन्न कुत्तों को पकड़ा गया।

विगत कुछ दिनों से शहर में कुत्तों ने आतंक फैलाया है जिससे सामान्य जन मानस को बहुत सी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है , जब शहर के नगर पालिका प्रशासन को सूचित किया गया तब तुरन्त वहां के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दिखायी।