Seoni corona: कोरोना वायरस (covid-19) की सिवनी के भोंगाखेड़ा में हुई दस्तक :- सूत्रों के हवाले अभी अभी यह जानकारी प्राप्त हुई है । जिनके अनुसार भोंगाखेड़ा निवासी corona positive पाया गया है । मरीज की संपर्कयात्रा खोजी जा रही है । मरीज को लेने बड़ी मात्रा में प्रशासन के अधिकारी पहुचे है।
भोंगाखेडा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से संबंधित क्षेत्र को सेनीटाइश करवाया गया, निर्धारित कन्टेनमेंट तैयार कर संबंधित की संपर्क सूची तैयार कराई गई।