Seoni Atikraman News : ढाबा एवं शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनुमानित रू 97 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण (Seoni Atikraman) हटाया गया । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें दिनांक 15 दिसंबर 2020 को सिवनी तहसील के ग्राम गोरखपुर आलोनिया ढाबा संचालक तीरथ पिता बडगू डेहरिया एवं उनके पुत्र के विरुद्ध आपराधिक एवं आबकारी के कई मामले दर्ज हैं । भूमि एवं शराब माफिया द्वारा ढाबा एवं मकान बनाकर किए गए कब्जे को हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण (Seoni Atikraman News) मुक्त कराया गया ।
जिले में भू माफिया, रेत माफिया, राशन माफिया, शराब माफिया एवं अन्य प्रकार के संगठित माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत रूप से अभियान के रूप में जारी रहेगी ।
सिवनी में आज हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही | Seoni Atikraman News

Seoni Atikraman News :- सिवनी तहसील में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग रू 30 लाख मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण (Atikraman) हटाया गया । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें दिनांक 14 दिसंबर 2020 को सिवनी तहसील के ग्राम बामनदेही मैली में माफिया अभियान के अंतर्गत सोनू ढाबा पर कार्रवाई की गई एवं सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख आंकी गई है । जिले में भू माफिया रेत माफिया राशन माफिया एवं अन्य प्रकार के संगठित माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत रूप से अभियान के रूप में जारी रहेगी
शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही | Seoni Atikraman News
शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनुमानित रू 1.5 करोड की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें दिनांक 14 दिसंबर 2020 को सिवनी नगरीय क्षेत्र में किदवई वार्ड छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रासिंग के पास शराब माफिया द्वारा शराब निर्माण करने के लिए किए गए कब्जे को हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, भूमि की अनुमानित कीमत रु 1.5 करोड़ है । जिले में भू माफिया, रेत माफिया, राशन माफिया, शराब माफिया एवं अन्य प्रकार के संगठित माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत रूप से अभियान के रूप में जारी रहेगी ।
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……
सिवनी समाचार : ऑनलाइन नेशनल लोक अदालत में एक करोड़ आठ लाख के प्रकरणों का निराकरण