जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क और अनिवार्य वाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तहत प्रदेश के संचालित समस्त अशासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय की मान्यता नवीनीकरण को 31 मार्च 2022 तक की समयावधि हेतु यथावत मान्य किया गया है।
किन्तु शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे नवीन मान्यता एवं कक्षा वृद्धि हेतु जिन शैक्षणिक संस्थाओ को प्राथमिक एंव माध्यमिक नवीन शाला प्रारंभ करना चाहते है या कक्षा वृद्धि 5वी से 8वी करना चाहते है तो वे दिनांक 18 जनवरी 2021 तक मोबाइल एप्स एम.शिक्षा मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके अनुसार ऑनलाइन मान्यता प्रक्रिया को मोबाइल एप के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था प्रारंभ है। आर.टी.के माप एवं मापदण्डो की पूर्ति हेतु शाला में आवश्यक अधोसंरचना की मोबाइल एप से जीईओ टेग फोटो,शिक्षकों की फोटो तथा प्रायवेट स्कूलो की जीईओ टेग फोटो लेना अनिवार्य है।