सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा उपायों का पालन न करने पर कलेक्टर एसपी ने सील करवाई 4 दुकानें, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा सोमवार 24 अगस्त को सिवनी नगरीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा उपायों के पालन करने की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न होने, व्यवसायी द्वारा स्वयं मास्क न लगाने तथा बिना मास्क पहने दुकानों में आए ग्राहकों से लेन-देन करते पाए गए 4 दुकानें क्रमश: कुल्हाड़े कम्प्यूटर भैरोगंज,
जी एन रोड की आदर्श विकास केंद्र के बाजु में स्थित महाकौशल लुब्रीकेट्स एण्ड बैटरीज
जबलपुर नागपुर रोड में स्थित आदर्श विकास केन्द्र
तथा गौरव इलेक्ट्रानिक्स सील करायी गयी । नागरिकों से अपील है कि आवश्ययक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें एवं मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करें। निरीक्षण में एसडीएम सिवनी, एसडीओेपी सिवनी, तहसीलदार सिवनी तथा थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही ।