seoni khabar today :– आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आमंत्रित परियोजना कार्यालय एकीक़ृत बाल विकास परियोजना बरघाट के आंगनवाडी केन्द्र डुगंरिया, गुर्रापाठा में रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र मगरकठा में आंगनवाडी सहायिका के एक पद की पद पूर्ति हेतु 30 सितम्बर तक परियोजना कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किये गये है seoni khabar today।
वाहन की नीलामी सूचना | seoni khabar today
अधीक्षक भू- अभिलेख सिवनी को आवंटित शासकीय वाहन क्रमांक महिन्द्रा जीप MP 02 AV 2534 की खुली बोली द्वारा नीलामी हेतु 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से कार्यालय कलेक्टर सिवनी के सभाकक्ष में नियत की गई है। निविदा शर्तो एवं नियमों की अधिक जानकारी तथा वाहन अवलोकन हेतु कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख सिवनी के कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
18 लोगों पर जुर्माना |seoni ki khabar aaj ki
सिवनी नगर में बिना मास्क घूमते पाये गये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों पर जुर्माना कार्यवाही करते हुए 3 हजार 450 रूपये का जुर्माना तथा 7 दुकानें सील की गई . कोरोना संक्रमण से आमजनों की सुरक्षा लेकर जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे है। सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क आदि का उपयोग करने की अपील की जा रही है। जिसके परिपालन में आज गुरूवार 17 सितम्बर को सिवनी नगरीय क्षेत्र में एसडीएम श्री अंकुर मेश्राम, एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ तथा राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा भ्रमण किया गया । मास्क न पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 18 लोगों पर जुर्माना कार्यवाही करते हुए रू 3 हजार 450 रुपए की अर्थदण्ड राशि वसूली गई तथा 7 दुकानें सील की गई। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें । मास्क का उपयोग करें तथा कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।
कोरोना के 167 एक्टिव केस 18 नए मरीज मिलें, वही 2 हुए डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें कुरई विकासखंड का 23 वर्षीय पुरुष,चक्की खमरिया का 47 वर्षीय पुरुष एवं 39 वर्षीय महिला, केवलारी का 31 वर्षीय पुरुष,जैन वार्ड केवलारी का 44 वर्षीय पुरुष, मलारा का 20 वर्षीय पुरुष ,बरघाट अमूरला का 54 वर्षीय पुरुष, छपारा जूनापानी का 40 वर्षीय पुरुष, सादक सिवनी की 40 वर्षीय महिला, धनोरा की 27 वर्षीय महिला, कान्हीवाड़ा की 35 वर्षीय महिला एवं चुटका की 26 वर्षीय महिला एवं 33 वर्षीय पुरुष, ग्राम उमरिया की 40 वर्षीय महिला तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र अकबर वार्ड का 55 वर्षीय पुरुष, सीवी रमन वर्ड का 55 वर्षीय एवं 20 वर्षीय पुरुष तथा तिलक वार्ड का 82 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव पाये गए हैं।
वही विगत दिवस 2 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 15685 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 508 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 335 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । वही कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं।
3 हजार 617 लाड़लियों के खाते में पहुंची छात्रवृत्ति seoni khabar today
जिले की 3 हजार 617 लाड़लियों के खाते में पहुंची छात्रवृत्ति की राशिपोषण महोत्सव कार्यक्रम का जिला मुख्यालय के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्साहपूवर्क हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 17 सितंबर को भोपाल से पोषण महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसके लाइव टेलीकास्ट को सिवनी जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी के द्वारा देखा एवं सुना गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों तथा हितग्राहियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के पोषण प्रबंधन रणनीति के फोल्डर का विमोचन भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रदेश की 1 लाख 10 हजार 447 बालिकाओं को सिंगल क्लिक के माध्यम छात्रवृत्ति का वितरण किया गया । जिससे सिवनी जिले कुल 3617 लाड़ली भी लाभान्वित हुई हैं। कुल 1 करोड़ 1 लाख 88 हजार रूपये छात्रावृत्ति बालिकाओं के खाते में पहुंची। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 138 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
Corona update :- एंटीबॉडी (Antibody)कितने समय रहती है – कोरोना से ठीक हो जाने…
इसी तरह कुपोषित बच्चों को सुपोषण की ओर ले जाने के लिए विभाग द्वारा पौष्टिक सुंगधित दूध वितरण कार्यक्रम तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दूध का वितरण किया गया है। जिलास्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन द्वारा प्रतीकात्मक रूप से कुपोषित बच्चों को दूध पिलाकर उनकी माताओं से बच्चे के खान-पान में विशेष ध्यान देने की समझाईश दी गई साथ ही कुपोषित बच्चों के उत्थान को लेकर शासनस्तर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।
खाद्य विभाग द्वारा नियमित रूप से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर की जा रही है गुणवत्ता की जाँच
seoni khabar :- कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच को लेकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में निरीक्षण जाँच दल द्वारा गुरूवार 17 सितंबर को गोपालगंज स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर मैसर्स आदर्श किराना स्टोर से वनस्पति तेल का नमूना लिया गया है। इसी तरह विगत दिवस सिवनी क्षेत्र स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए मैसर्स रामस्वरूप किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ पोहा का नमूना जांच हेतु लिया गया | लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाल की ओर भेजा गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे ……click here
आप हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो भी करे
