ग्वालियर। शहर में बीते दिनों युवक की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए 3 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने मृत युवक द्वारा थप्पड़ मारने पर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने बदमाशो से घटना में उपयोग की गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक उत्तर प्रदेश में छुपे हुई थे.
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या का मुख्य आरोपी राहुल शर्मा और कपिल भदौरिया उत्तर प्रदेश में छुपे हुए हैं. और वह चोरी छुपे किसी काम से ग्वालियर के डीडी नगर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी के बारे में भी बता दिया. जिसके बाद तीसरे आरोपी को पुलिस ने भिंड से गिरफ्तार किया. वहीं हत्या में उपयोग की गई राहुल शर्मा की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,… और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।