श्रीराम दूत / नैनपुर : नैनपुर से सिवनी जाने वाले सभी चालक सावधान रहे नैनपुर से सिवनी सड़क मार्ग पर थावर पुल के उस पार एक गड्ढा हो गया है, जिस में पानी भर गया है। अभी आधे घटे में दो वाहन पलटते-पलटते बचे।
![]() |
File photo source : pixaby |
जिस में एक वाहन पुलिस का था जिस में पोलिस बल सिवनी लाइन से मंडला लाइन जा रहा था। पोलिस बल कल के मुख्य मंत्री के कार्य क्रम में ड्यूटी में जा रहे थे गाड़ी गड्ढे कूदने से पुलिस कर्मी एक दूसरे के ऊपर गिर गए और वाहन सड़क से उतर गया गनीमत रही किसी को चोट नही लगी हल्की चोट के चलते सभी को सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जाने दिया गया।
दूसरी घटना भी इसी गढ्ढे में घटी जब मंडला के एक परिवार नागपुर से लोट रहा था तो गाड़ी गड्ढा में जा घुसी जिस से इनको भी चोट आई गाड़ी अभी तक मौके पर खड़ी है दूसरे गाड़ी से इस परिवार को भेजा जा रहा है।
जो भी नैनपुर से सिवनी जा रहा है वो विशेष सावधानी बरते।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर