Mandla : बरसात के मौसम में आय दिन नदी नाला उफान पर होते है, प्रशासन द्वारा समय समय पर चेतावनी दी जाती है पर हिंदुस्तान में चेतावनी को अनदेखा कर देना आम बात है, इसी कारण हर साल दुर्घटनाय होती ही है।एसी ही एक घटना सामने आई है
सहत्र धारा में युवक ने जानबूझकर छलांग लगा दी उस युवक की तलाश जारी है। यह घटना मंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंझी के सहत्र धारा की है। जहा कल एक युवक के नर्मदा जी में कूद जाने की खबर मिली है । घटना स्थल पर मोटर साइकिल भी मिली है पर कोई इस बात की पुष्टि नही कर रहा है कि यह व्यक्ति कौन है। सूत्रों के अनुसार राजीव कालोनी निवासी युवक का नाम उल्लेख नही कर रहे है, और वह युवक घर में भी नही है। निजी कारणों से युवक ने घातक कदम उठा लिया है युवक की तलाश जारी है। जब तक सही सलामत या शव नही मिल जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है घटना हुई है ये तय है पर सामने आ के पुष्टि कोई भी नही कर रहा है। हम भगवान् से प्रार्थना करेंगे युवक सही सलामत अपने घर आ जाय।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर।