समर्थन मूल्य में धान एवं मोटे अनाज के विक्रय हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर से शाशन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 1940 रूपये / प्रति क्विंटल,ज्वार का 2738 रूपये एवं बाजरा का 2250 रू / प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों का ऑनलाईन पंजीयन कार्य 15.09.2021 से प्रारंभ होकर दिनांक 14.10.2021 तक किया जाएगा,जो एमपी किसान एप एवं जिले में निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में ई-उपार्जन पोर्टल से कराया जा सकता है। सिकमीधारी कृषक एवं वन पटटाधारी किसानों की सुविधा जिले में निर्धारित पंजीयन केन्द्र से ही उपलब्ध होगी।
सिकमी / बटाईदार किसानों के पंजीयन हेतु दिनांक 15 अगस्त 2021 तक कराए गए अनुबंध ही मान्य होगें। किसान पंजीयन ई-गिरदावरी डाटाबेस के आधार पर ही किया जाएगा। सभी किसान बंधुओं से अपील की गई है कि निर्धारित दस्तावेज सहित निर्धारित समयावधि पर अपना किसान पंजीयन एमपी किसान एप या नजदीकी पंजीयन केन्द्र में जाकर पूर्ण कराए।