Sangam Warehouse : गोदाम में भण्डारित चावल एफएक्यू (मानक स्तर) का नहीं पाए जाने पर संगम वेयरहाऊस को सील कर दिया गया है। इसी प्रकार राईस मिलों द्वारा मिलिंग के उपरांत एफएक्यू (मानक स्तर) का चावल जमा न कर सीएमआर हेतु किए गए अनुबंध का उल्लंघन करने पर 14 राईस मिलों को सील कर दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संगम वेयरहाऊस में पाई गई अनियमितताओं की सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाकर प्रतिवेदन समुचित कार्यवाही हेतु शासन को भेजा गया है। साथ ही प्रकरण की विवेचना के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला को पत्र लिखा गया है।
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -