Home Entertainment News श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर स्टारर “रूही” 11 मार्च को रिलीज़

श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर स्टारर “रूही” 11 मार्च को रिलीज़

0

‘जान्हवी कपूर स्टारर ‘रूही 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जान्हवी डबल रोल में नजर आएंगी। पहली अफजा जो कि एक चुड़ैल है और दूसरी रूही जो कि एक आम लड़की है। जान्हवी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में नजर आई थीं जो कि नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी। जान्हवी भले ही अब फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्मों में आएं ।

मां को एक्ट्रेस बनने पर था ऐतराज

जान्हवी ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। जान्हवी ने कहा था, ‘मां को लगता था कि मैं भोली हूं, मोटी चमड़ी की नहीं। मुझसे ज्यादा उन्हें भरोसा था कि खुशी के लिए फिल्मी दुनिया ज्यादा ठीक रहेगी। मां मेरे लिए रिलैक्स्ड लाइफ चाहती थीं। वह ‘धड़क’ के सेट पर कभी नहीं आईं। जब उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स देखे तो काफी खुश हुईं। इन्हें देखकर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें अभी बहुत सुधार करना है। साथ ही फिल्म के दूसरे हिस्से मैं उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं मेकअप ना लगाऊं।’

डॉक्टर बनाना चाहती थीं श्रीदेवी

जाह्नवी ने कहा-‘जब मैंने मां श्रीदेवी को बताया था कि मैं
एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं तो हमारी कई बातें हुईं,वह काफी असमंजस में थीं मगर वह यह बात जानती थीं कि मुझे एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है। जब मैं छोटी थी तो मां हमेशा चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं लेकिन मैं मॉम को सॉरी बोलना चाहती हूं क्योंकि मेरे अंदर डॉक्टर बनने लायक समझदारी नहीं थी।’

जाह्नवी ने आगे कहा-‘मां मेरे एक्ट्रेस बनने की बात को लेकर टेंशन में थीं लेकिन पापा ने उन्हें इसके लिए मेंटली प्रिपेयर करने में बहुत मदद की। पापा बहुत सपोर्टिव रहे और उनके बार-बार कहने की वजह से मां मान गईं।’

दरअसल,मां चाहती थीं कि मैं और खुशी लाइफ को आराम से जिएं। उनका कहना था कि उन्होंने लाइफ में बहुत संघर्ष किए ताकि बच्चे आराम की जिंदगी गुजार पाएं और उन्हें ज्यादा संघर्ष न करना पड़े। लेकिन जाह्नवी ने कहा, ‘वो इतनी संतुष्ट इंसान नहीं जो अपने पेरेंट्स द्वारा दी गई सहूलियतों की बदौलत ही पूरी लाइफ गुजार दें।’

श्रीदेवी नहीं देख पाईं बेटी का डेब्यू

2018 में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं थीं। श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जान्हवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज भी नहीं देख पाई थीं। यह फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी जबकि श्रीदेवी का निधन इससे पांच महीने पहले 24 फरवरी को हो गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version