मध्यप्रदेश की तकनिकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी ने किया शिवपुरी जिले का निरीक्षण । तकनिकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी ने शिवपुरी जिले में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (UIT RGPV ) (यू.आई.टी.) -आर.जी.पी.वी. शिवपुरी इंजीनियरिंग महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
यह इंस्टिट्यूट राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल [मध्यप्रदेश राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय] का आंशिक (कन्सटीटूएन्ट) कॉलेज है । इस संस्थान का निर्माण नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी.एस.आर.) स्कीम के अंतर्गत पूर्ण करवाया गया है |
सत्र-2020 से इस महाविद्यालय की अकादमिक गतिविधियाँ प्रारंभ हो जाएँगी | वर्ष-2015 से झाबुआ एवं शहडोल (shahdol) जिले में भी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (यू.आई.टी.) आर.जी.पी.वी. इंस्टीट्यूट संचालित किये जा रहे हैं । सर्व प्रथम भोपाल में (UIT RGPV ) यू.आई.टी. आर.जी.पी.वी. इंस्टिट्यूट का कार्यान्वयन वर्ष-2002 में प्रारंभ हुआ था, जो कि वर्तमान परिस्तिथी में ऑटोनोमस (स्वशासी) संस्थान घोषित हो चुका है, एवं NAAC द्वारा इस संस्थान को ‘A’ ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है |
मध्यप्रदेश की तकनिकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी की उपस्थिति में कुलपति माननीय सुनील कुमार गुप्ता जी एवं कुल-सचिव (रजिस्ट्रार) – एस.एस. कुशवाहा जी भी उपस्थित थे
इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा|RGPV Bhopal
अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे