जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 5 सितम्बर ‘‘शिक्षक दिवस’’ के अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र, सिवनी द्वारा कक्षा 1 से 8वी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों, बीआरसीसी, बीएसी, जनशिक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के लिए ऑनलाईन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 5214 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में शिक्षकों में उत्साहवर्धन हेतु ऑनलाईन क्विज का आयोजन किया गया। 4 सितम्बर को क्विज की लिंक समस्त शिक्षकों को दोपहर 3 बजे उपलब्ध कराई गई जिसमें विकासखण्ड बरघाट के 693, छपारा के 688, धनौरा के 338, घंसौर के 601, केवलारी के 404, कुरई के 602, लखनादौन के 617 तथा सिवनी के 1271 शिक्षकों ने भाग लिया। ऑनलाईन क्विज पूर्ण करने के बाद शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए ई-मेल एड्रेस पर निम्न प्रारूप में सहभागिता करने हेतु एक प्रमाण-पत्र भी प्रेषित किया गया।
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -