मंडला टाटरी चौकी :- मंडला जिले में यह बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है mandla Tatri chowki के ग्राम इंद्री में गौवंश बध का मामला सामने आया है। पुलिस ने गौवंश वध के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है। बताया गया है कि टाटरी चौकी थाना खटिया में सूचना मिली कि ग्राम इन्द्री में कुछ व्यक्तियों द्वारा खेत में एक बैल को काटा जा रहा था । गांव वालों के आने पर मौके से फरार हो गये । खटिया पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर घटना की तस्दीक की गई।
मौके से भाग निकले थे mandla Tatri chowki के आरोपी
भाग निकले थे आरोपी मौके से आरोपियों द्वारा मारे गये गौवंश को जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 9/2020 धारा 429,34 भादवि 4,5,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला, दीपक कुमार शुक्ला द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
खटिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश देते हुए घटना के 05 आरोपियों राम पिता राय सिंह मरावी, कल्लु उर्फ व राम भगत पिता अमरसिंह मरावी, पप्पू पिता अमरसिंह मरावी, मुन्ना पिता शंकर मरावी तथा गंगा पिता गोपीलाल मरावी सभी निवासी इन्द्री को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के शेष 2 अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
कार्रवाई में : निरीक्षक कमलेश सोनी, उनि कमलेश धुमकेती, उनि अतुल वासनिक, प्रआर पन्द्रे, आर राहंगडाले, आर मुकेश, आर सुरेन्द,आर सजल, आर देवराज शामिल रहे।
मंडला शहर की अधिक जानकारी के लिए whatsapp grup join kare


फसल के अवशेष जलाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश : mandla…

तनावग्रस्त बच्चों के लिए साइको सोशल काउंसलर्स का पैनल गठित |…
