वैज्ञानिक उपकरणों की सूची
SRD news आज लेके आया है बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी का संग्रह . आज हम वैज्ञानिक उपकरणों की सूची ( scientific instruments ) के बारे में विस्तार से जानेंगे आइये जानते है .
एसी जानकारी बहुत मुस्किल से प्राप्त होती है कृपया scientific instruments की सूची को अधिक से अधिक शेयर करे
list off scientific instruments
1. अक्यूमुलेटर (Accumulator): | इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है। |
2. एयरोमीटर (Aerometer): | इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है। |
3. अल्टीमीटर (Altimeter)- | इसका उपयोग उडते हुए विमान की ऊँचाई मापने के लिए किया जाता है। |
4. आमीटर (Ammeter) | इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है। |
5. अनिमोमीटर (Anemometer), | यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है। 6. ऑडियोमीटर (Audiometer) यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है। |
6. ऑडियोमीटर (Audiometer) | यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है। |
7.आडिओफोन (Audiophone); | इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते है । |
8. बेलिस्टिक गेल्वानोमीटर (Ballistic Galvanometer) | इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रो एम्पियर) को नापने में करते है । |
9. बैरोग्राफ (Barograph) | इसके द्वारा वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है । |
10. बैरोमीटर (Barometer) | यह उपकरण वायुदाब मापने के काम में आता है । |
11. बाइनोक्युलर (Binocular) | यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम में आता है । |
12. कैलीपर्स (Calipers) | इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अन्दर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है । |
13 कैलोरीमीटर (Calorimeter) | यह उपकरण तांबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है । |
14. कारबुरेटर (Carburettor) | इस उपकरण का उपयोग अन्तःदहन पेट्रोल इंजन में होता है । इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है । |
15. कार्डियोग्राम (Cardiogram): | इसके द्वारा हृदय गति की जाँच की जाती है । इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी करते है । |
वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग
16. क्रोनोमीटर ( Chronometer ) यह उपकरण जलयानो पर लगा होता है . इससे सही समय का पता लगता है ।
17. सिनेमाटोग्राफ (Cinematograph) इस उपकरण को छोटी छोटी फिल्म को वड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण (projection) के लिए प्रयोग किया जाता है ।
18.कम्पास-बॉक्स (compass box) इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है ।
scientific instruments ki list
19.कम्प्यूटर (Computer) यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है । इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में होता है ।
20 साइक्लोट्रॉन (Cyclotror) : इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों से नाभिकिय कण प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है ।
21 डेनसिटीमीटर (Densitometer) इस उपकरण का प्रयोग घनल ज्ञात करने में किया जाता है।
22 डिकटाफोन (Dictaphone ) इसका उपयोग अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है। यह प्रायः ऑफिस में प्रयोग किया जाता है।
23. नमनमापी:- यह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
24 डायनेमोमीटर (Dynamometer) इस मंत्र का प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने में होता है।
25 एपीडास्कोप (Epidiasope:) इस यन्त्र का प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण (Projection) के लिए किया जाता है। 26, फैदीमीटर (Fathormeter): यह यत्र समुद्र की गहराई मापने के काम आता है।
27 गैल्वेनोमीटर (Galvanometer) इस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है।
28. गाइगर मूलर काउंटर (Geiger Muller Counter) इस उपकरण की सहायता से रेडियो ऐक्टिव श्रोत के विकिरण की गणना की जाती है।
29 ग्रेवीमीटर (Gravimeter) इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जाती है। .
30 गाइरोस्कोप (Gyroscope) इस मंत्र से घूमती हुई वस्तुओ की गति ज्ञात करते है।
प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य
हाइड्रोमीटर (Hndrometer)’ इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते हैं।
32 हाइड्रोफोन (Hydrophone) यह पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वा उपकरण है।
33.हाइग्रोमीटर(Hygrometer): इसकी सहायता से वायुमण्डल में व्याप्त आद्रता नापी जाती है।
34 स्क्रुगेज :- इसका प्रयोग बारीक तारों के व्यास नापने के काम आता है।
scientific instruments | imp gk
35 किलोस्कोप:- टेलीविजन द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है।
36 कैलिडोस्कोप: इसके द्वारा रेखा गणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है।
37 लाइटिंग कंडक्टर (LIghtning Conductor) यह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके ऊचे भागो पर लगा दिया जाता है, जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है।
बाल मनोविज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |top 50 gk questions
38 मेगाफोन वह उपकरण है. जिसके द्वारा ध्वनि को दूर त्यान पर ले जाया जाता है।
39. मेनोमीटर गैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाति है ।
40. माइक्रोमीटर यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमी के हजारवे भाग को ज्ञात कर सकते है।
41 माइक्रोस्कोप: यह छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है। अतः जिन वस्तुओ को आँखों से नहीं देखा जा सकता, उसे इस उपकरण से देख सकते हैं।
42 मारक्रोटोम किसी वस्तु को बहुत छोटे छोटे टुकड़ों में काटने में काम आता है, जिनका कि सूक्ष्म अध्ययन करना होता है। 43 ओडोमीटर पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।
44 ओसिलोग्राफ : विद्युतीय तथा यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला-उपकरण है।
45, पेरिस्कोप पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण, जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ सकता है।
विविध वैज्ञानिक उपकरण
46. पोटेंशियोमीटर यह विद्युत-वाहक बलो की तुलना करने में, लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व आमीटर के केलीब्रिशन में काम जाता है।
47, पायरोमीटर दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
48. फोनोग्राफ ध्वनि -लेखन के काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते है।
49. फोटामीटर यह दो स्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में काम आता है।
50. फोटो टेलीग्राफ यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने वाला उपकरण है।
51 साइटोट्रोन यह कृत्रिम मोसम उत्पन्न करने के काम वाला उपकरण है
52 रडार यह यंत्र अन्तरिक्ष में आने जाने वाले वायुयानो के संसूचन और उनकी स्थिति ज्ञात करने के काम आता है।
53 रेनगेज यह वर्षा मापने के काम में आन पाला उपकरण है
54 रेडियोमोटर इस यंत्र का उपयोग विकिरण की माप करने के लिए किया जाता है।
55 रेडियो टेलिस्कोप यह एक ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से दूर स्थान की घटनाओं को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है
रिफेक्ट्रीमीटर (Rifractrometer)
56 रिफेक्ट्रीमीटर (Rifractrometer) यह पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण होता है।
57.सिम्मोग्राफ यह भूकम्प का पता उगाने वाला उपकरण है।
58. सेफ्टी लैम्प यह प्रकाश के लिए खानों में उपयोग होने वाला उपकरण है। इसकी सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है।
59 सेक्सटेंट यह किसी ऊंचाई (मीनार आदि) को मापने में काम आने वाला उपकरण है।
60, स्ट्रोवोस्कोप आवर्तित गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल को इस उपकरण की सहायता से ज्ञात करते है।
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग 2
61 स्पीडो मीटर यह गति को प्रदर्शित करने वाला उपकरण है । जो कि कार, ट्रक आदि वाहनों में लगा रहता है।
62 सबमरीन यह पानी के अन्दर चलने वाला छोटा जलयान है, जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है।
63:स्फेरोमीटर यह गोलीय तल की वकृता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है।
64 बिस्कोमीटर यह द्रवों की श्यानता शात करने के काम आने वाला उपकरण है।
scientific instruments most important gk question
65, टेली फोटोग्राफी इस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
66 टेली प्रिंटर यह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है | इसकी सहायता से स्वतः ही समाचार टाईप होते रहते हैं।
67 टेलेक्स इसके अन्तर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीध आदान-प्रदान होता है
68. टेलिस्कोप : इस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तुओ को स्पष्ट देखा जा सकता है।
69 टेलस्टार यह अन्तरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से महाद्वीपों के आर-पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं, इस उपकरण को अमेरिका ने अन्तरिक्ष में स्थापित किया है।
70 थर्मोस्टेट : इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप एक निश्चित विन्दु तक बनाए रखा जाता है।
71 थियोडोलाइट यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है।
72 एक्टिओमीटर (Actiometer) सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है।
73.होबरक्राफ्ट (Hovercratt) एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी (cushion) पर चलता है, यह साधारण भूमि, दलदली. बर्फीले मैदानों, रेगिस्तानों पर तीव्र गति से भाग सकता है। इस वाहन का भूमि से सम्पर्क नहीं रहता।
74. टैकोमीटर (Tachometer) यह वायुयानों तथा मोटर नाव की गति को नापने वाला उपकरण है।