Friday, March 24, 2023

विश्वास (believe) तथा भरोसा (trust) में अंतर- श्रीमति माधूरी बाजपेयी

Must Read

Difference between believe and trust ? एक बार, दो बहुमंजिली इमारतों के बीच, बंधी हुई एक तार पर लंबा सा बाँस पकड़े, एक नट ( नाटक करने वाला ) चल रहा था । उसने अपने कन्धे पर अपना बेटा बैठा रखा था ।

सैंकड़ों, हज़ारों लोग दम साधे देख रहे थे। सधे कदमों से, तेज हवा से जूझते हुए, अपनी और अपने बेटे की ज़िंदगी दाँव पर लगाकर, उस कलाकार ने दूरी पूरी कर ली ।

भीड़ आह्लाद से उछल पड़ी, तालियाँ, सीटियाँ बजने लगी ।।

विश्वास (believe) तथा भरोसा (trust) में अंतर-

लोग उस कलाकार की फोटो खींच रहे थे, उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। उससे हाथ मिला रहे थे । वो कलाकार माइक पर आया, भीड़ को बोला, “क्या आपको विश्वास है कि मैं यह दोबारा भी कर सकता हूँ ??”

नित्य नवीन विचारों से ताजे होने हेतु क्लिक कीजिए

भीड़ चिल्लाई, “हाँ हाँ, तुम कर सकते हो ।”

उसने पूछा, क्या आपको विश्वास है,भीड़ चिल्लाई हाँ पूरा विश्वास है, हम तो शर्त भी लगा सकते हैं कि तुम सफलता पूर्वक इसे दोहरा भी सकते हो।

कलाकार बोला, पूरा पूरा विश्वास है ना

भीड़ बोली, हाँ हाँ

कलाकार बोला, “ठीक है, कोई मुझे अपना बच्चा दे दे, मैं उसे अपने कंधे पर बैठा कर रस्सी पर चलूँगा ।”

खामोशी, शांति, चुप्पी फैल गयी।

कलाकार बोला, “डर गए…!” अभी तो आपको विश्वास था कि मैं कर सकता हूँ। असल मे आप का यह विश्वास (believe) है, मुझमेँ विश्वास (trust) नहीं है।दोनों विश्वासों में फर्क है साहेब!

यही कहना है, “ईश्वर हैं !” ये तो विश्वास है! परन्तु ईश्वर में सम्पूर्ण विश्वास नहीं है ।

You believe in God, but you don’t, trust him.

अगर ईश्वर में पूर्ण विश्वास है तो चिंता, क्रोध , तनाव क्यों ??? पूर्ण विश्वास बनाए रखिए!!!.. श्रीमति माधुरी बाजपेयी

🙏🏽गणपति बप्पा मोरिया🙏🏽

Good Morning Motivationa 2020

सुप्रभात ज्ञान की बातें | Good Morning Motivation SMS in Hindi

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

World Tb Day : निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया फूड बास्केट का वितरण

World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: