श्री राम दूत : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के किसानों द्वारा केवलारी क्षेत्र के किसान लंबे समय से पानी को लेकर परेशान रहे है, आज फिर किसान अपनी फसल को लेकर परेशान है। किसानों को अगर समय पर पानी नहीं मिला तो गेहूं की फसल फिर सूखने के कगार पर आ जाएगी । टेल क्षेत्र के गांव बगलई एवं जामुनपानी संस्था के सभी गांव के लोगों ने आज अनुविभागीय अधिकारी केवलारी को ज्ञापन सौंपा है कि हम किसानों को अगर समय पर पानी नहीं मिला तो आने वाले समय में हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। किसानों ने बताया कि केवलारी क्षेत्र ही नहीं सिवनी जिला पूरा सिर्फ किसानी पर आधारित है अगर हम किसानों को समय पर पानी नहीं मिला तो फसलें सूखने की कगार पर पहुंच जाएंगी। जिसका असर हमें सभी व्यापार पर देखने को मिलता है। अगर किसान संपन्न है तो व्यापार भी अच्छा चलता है।जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा 15 दिन हेड और 15 दिन टेल के किसानों को रेसो टर्न के हिसाब से तय किया गया जिसमें दिनांक 01/02/ 2023 से पानी मिलना तय था लेकिन आज दिनांक तक 8 दिन बीत जाने के बाद भी जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में पानी दिलाने में नाकाम असफल दिखाई दे रहे हैं जबकि टेल क्षेत्र के किसानों के द्वारा पानी की मांग निरंतर की जा रही है और अब फसलें मुरझाने एवं सूखने लगी है।
किसानों ने जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि दिनांक 09 /02/2023 शाम तक टेल क्षेत्र के सभी गांव बगलई जामुनपानी संस्था के गांव पीपरदोंन, तुर्गा, भादूटोला, झोला, कुमड़ा, कछारी, बगलई , कोहका, जामुनपानी, पनवास, मोहगांव, कड़वे, इन सभी क्षेत्रों में पानी अगर नहीं मिला तो आने वाले समय में हम सभी किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।