उत्तर प्रदेश के तीन दिवसिय दौरे के दूसरे दिन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ मिर्जापुर के विंध्याचल देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोनभद्र के सेवा कुंज आश्रम में वनवासी समागम में शामिल हुए। साथ ही सेवाकुंज आश्रम के नए स्कूल भवन और हॉस्टल का उद्घाटन भी किया।इस मौके पर राष्ट्रपति ने संबोधित करते हुए कहा कि यह स्कूल ही मात्र नहीं है ये शिक्षा जगत के मंदिर है। जिनसे निकले बच्चे हमारे समाज का गौरव बनेंगे।