सनातन धर्म को लेकर चर्चाओं में चल रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री रायपुर की कथा समापन के बाद वापस पहुंचे बागेश्वर धाम आश्चर्य वाली बात है बाबा जी कुछ दिन पहले नागपुर में रहे उसके बाद रायपुर में रहे किंतु धीरेंद्र शास्त्री जी की अनुपस्थिति में भी भक्तों का जमावड़ा सुचारू रूप से बागेश्वर धाम में बना रहा आइए आप तो यहां का दर्शन कराते हैं यहां भक्तगण हजारों की तादाद में उपस्थित है यह जगह सफेद पहाड़ों से घिरी हुई एक छोटी सी बस्ती है वा कई स्टेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है पहली स्टेज में फोर व्हीलर की दूसरी और तीसरी स्टेज में ऑटो रिक्शा का पार्किंग है उसके बाद भी लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्थाएं भी देखी जाती है और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहता है यहां लाखों की तादाद में लाल कपड़ों में लपेटे हुए नारियल भगवान को अपनी समस्याओं की अर्जी के नाम पर जगह जगह पर लटकाए हुए नजर आते हैं आप चित्रों से अनुभव कर सकते हैं जब हम बालाजी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी रायपुर की कथा समाप्त करके यहां वापस पहुंचे कई सारे लोग उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए पुनः देवस्थल की तरफ दौड़ते नजर आ रहे थे। नई खबर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट नागपुर में हुए विवाद से।
More Articles Like This
- Advertisement -