ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में, राफेल नडाल एक बडे उलटफेर में स्टेफानोस सितसिपास से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं। पुरूष सिंग्ल्स क्वार्टर फाइनल में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास ने एक बडे उलटफेर में 3-6,2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हरा दिया है। इससे पहले, चौथी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अपने ही देश के आंद्रे रुब्लेव को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल के एक बड़े उलटफेर में, विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी एशले बार्टी को 25 वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना मकोवा ने हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में अमरीका की जेनिफर ब्रैडी ने अपने ही देश की जेसिका पेगुला को हराया।