Nainpur : सेवा ही सगठन का मूल मंत्र है,इस उद्देश्य को लेकर चल रही राज्य सभा सांसद श्रीमती संपत्तिया उइके आज नैनपुर आई और नैनपुर के सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया स्टाफ से परिचय के साथ आपने सभी स्टाफ को साधुवाद किया की सभी ने मिल जुल कर इस विपरीत परिस्थितियों में काम किया,आप ने इस मौके पर फ्लो मीटर भी सिविल हॉस्पिटल को जनता के लिए भेट किया।
![]() |
राज्य सभा सांसद श्रीमती संपत्तिया उइके |
इस मौके पर बीजेपी के कार्य कर्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता ने हॉस्पिटल की समस्या बताई।।जिस में एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की मांग की गई। साथ ही जो ऑक्सिजन प्लांट चालू होने वाला था उस का काम भी चालू भी नहीं हुआ जिस पर तुरंत मामले को सज्ञान में लेते हुए आपने एस डी एम नैनपुर को बोला की आप इस काम को चिंता से देखे।
आज प्रधान मंत्री मोदी जी के सफल कार्य काल को सात वर्ष हो गए इस पर आपने मीडिया से भी बात की आप नगर की झुग्गी झोपड़ी भी गई जहा समाज का अंतिम छोर का दीन दयाल निवास रत है वहा भी आपने उन को माक्स बाटे।
![]() |
नैनपुर |
सिविल हॉस्पिटल में एक विधवा महिला ने भी राज्य सभा सांसद से गुहार लगाई की उसके पति का दस माह से निधन हो गया पर नगर पालिका परिषद से कोई पेशन या मदद नही मिली जिस पर आपने नगर पालिका परिषद को मदद करने को कहा।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर