shahdol news :- राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल में राजस्व प्रकरणों की सीमाकं, नामातंरण, बंटवारा, विवादित बंटवारा व विवादित नामांतरण की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने न्यायालय के प्रकरणों में अपीलीय प्रकरणों का अध्यन कर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनके न्यायालय में अपीलीय प्रकरण अनावष्यक लंबित न रहें।
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिया निर्देश | shahdol news
कलेक्टर ने जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जिसमे –
- तीन माह से
- छः माह से एक वर्ष
- एक वर्ष से दो वर्ष
- एवं दो वर्ष से पांच वर्ष लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
shahdol कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके यहां प्रस्तुत न्यायालीन प्रकरणो को कम्पूटराईज कराकर व्यवस्थित करा लें तथा स्वतः प्रत्येक मामले का गहन परीक्षण कर निराकरण करें। शहडोल कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने राजस्व प्रकरणों का निश्चित दिन कोर्ट में बैठकर अधिक से अधिक निराकरण करें। जिससे राजस्व प्रकरणों में निराकरण में प्रगति सुनिश्चित की जा सकें।
इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा|RGPV Bhopal
ए.ई.जी.एम. सोहागपुर (A.E.G.M. Sohagpur) को निर्देशित किया कि न्यायालय नायब तहसीदार सोहागपुर (Sohagpur) को कम्पूटर कार्य में सहयोग करने के सख्त निर्देश दिये । कलेक्टर ने राजस्व (न्यायालीन) प्रकरणों में उच्चतम एवं न्यूनतम कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि न्यूनतम उपलब्धि वाले राजस्व अधिकारी अपने अच्छे कार्य से उच्चतम की श्रेणी में आ सकतें है।
राजस्व अधिकारियो की रही उपस्थिति
शहडोल कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियो के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न । बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम जयसिंहनगर श्री रमेष सिंह, एसडीएम सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीएम ब्यौहारी श्री पीके पाण्डेय, अधीक्षक भू- अभिलेख श्री प्रदीप मोगरें, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुष शुक्ला, तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनार्क्षी इंगले, तहसीलदार जयसिंहनगर श्री राविन जैन, नायब तहसीलदार सुश्री विन्ध्या मिश्रा सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थें।
अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे
