कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं आम जनों की हेतु त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया हैं। इसी तरह संक्रमण से बचाव के लिए मूर्तियों के नदी, तालाबों एवं अन्य जलस्रोतों में विसर्जन को प्रतिबंधित किया गया हैं। सभी धर्मावलंबियों से मूर्तियों को अपने घरों में ही विसर्जित करने की अपील की गई हैं।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी श्री नवनीत पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरे घर मेरे गणेश कार्यक्रम तहत गणेश प्रतिमाओं का घरों में ही विसर्जन किया जाएगा। नगरवासियों की सुविधा के लिए 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को नगर पालिका के वाहनों द्वारा सभी 24 वार्डो में घरों से मूर्तियां प्राप्त कर विसर्जित की जाएगी।