छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में माओवादियों से मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद, प्रधानमंत्री ने कहा – शहीदों का बलिदान कभी भुना नहीं लाया जाएगा
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल सात जवानों को बेहतर उपचार के लिए विमान से राजधानी रायपुर ले जाया गया है। यह मुठभेड़ कल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जगरगुंडा क्षेत्र में हुई थी जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। पुलिस ने दो माओवादियों के शव बरामद किए है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए युवाओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।