Mate Union :- मेट यूनियन ने दी चेतावनी मनरेगा के सफल क्रियान्वयन में मेटों की महत्वपूर्ण भूमिका है।लेकिन इनको इनके कार्य के अनुसार वेतन भत्ता नही मिल रहा है। मेट संघ के जिला सचिव सुधीर झारिया ने कहा कि मेटों को कुशल श्रमिक के अनुसार वेतन भत्ता तथा नियमित्तिकरन किया जाये।इसके लिए प्रदेश मेट संघ के मार्गदर्शन में जिलहरी घाट में मेट संघ की बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि आगामी समय मे अपनी मांगों को लेकर मैट संघ (mp Mate Union) प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर अपनी व्यथा सुनाएंगे।मांगे पूर्ण न होने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय मेट संघ ने लिया है और आगामी कार्यवाही की रणनीति तैयार की जा रही है।
खबर– चतुर्भुज बाजपेयी मण्डला