दिनांक 29 दिसम्बर,दिन मंगलवार,समय :- सुबह 11 बजे से अगहन(मार्गशीष मास) मास की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में स्थान :- नेता जी मेमोरियम स्कूल के आगे s.k.साइंस कोचिंग क्लास के ठीक सामने बिंझिया तिराहा मंडला मध्यप्रदेश,भारत पर मनाया जाता है । जिसमें आप सभी स्त्री,पुरुष,युवक,युवती,सम्मानीय वरिष्ठ जन,व्रद्ध जन सभी,अपने कीमती समय को निकाल कर मां अन्नपूर्णा के इस पावन कार्यक्रम में पहुंचने हेतु सादर निमंत्रित हैं।
माँ अन्नपूर्णा जयंति के सुअवसर पर विगत वर्षों से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
ज्ञात हो कि :- इस अनुष्ठान के माध्यम से,लोगों की यश,कीर्ति,कृषि व व्यापार में उन्नति,नोकरी में उन्नति,
भौतिक उत्थान, घरों में अनाज के भंडार में स्थायित्व
दरिद्रता की समाप्ति,अविवाहित जनों का शीघ्रता से विवाह,धार्मिक उत्थान,इसके अलावा भी अनेक समस्याओं का समाधान होता है।
:- इस कार्यक्रम में माँ अन्नपूर्णा की ओली भरी जाती है ,जिसमें श्रद्धालु जन मां के श्रंगार का समान,स्वछ चावल,चूड़ी,बिंदी,इत्यादि और भगवान शंकर जी को कम्भल भेंट किया जाता है। और कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से श्रद्धालु अपने स्वयं की रसोई से खीर पूड़ी का भोग बनाकर लाते हैं।
आइये शामिल हों 29 दिसम्बर के इन विभिन्न कार्यक्रमों में –
जिसमे मां अन्नपूर्णा जी का 30 दिवसीय अनुष्ठान का समापन,अर्चन,पूजन,हवन,भजन,कीर्तन,प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है।
सम्पर्क सूत्र :- 9407319091,9131365038,