Thursday, March 16, 2023

महिला मंडल द्वारा एक नई कल्याणकारी मुहिम

Must Read

एच एल विश्वकर्मा (श्री राम दूत) : वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृति महिला मंडल के सौजन्य से सेमुआर गाँव में एक नई जन कल्याणकारी मुहिम एक कदम की शुरुआत की गयी जिसके तहत आस पास के लोगों की मदद कर उनके जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाने का प्रयास किया जाएगा । यह मुहिम कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ,श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में प्रारम्भ की गई । कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मंडल की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं ।इसके तहत कृति महिला मण्डल की ओर से सेमुआर गाँव के एक दिव्यांग निवासी की दुकान का नवीनीकरण करवाया गया और साथ ही आवश्यक किराने की सामग्री देकर व्यवसाय को दोबारा शुरू करने में मदद की गयी । इसके साथ ही उन्हें एक सिलाई मशीन भी दी गई जिससे वो बेहतर तरीके से अपनी व परिवार की आजीविका सुनिश्चित कर सकें ।लाभार्थी को कुछ अप्रत्याशित समस्याओं के चलते अपने व्यवसाय को बंद करना पड़ गया था और परिवार मूलभूत समस्याओं से गुज़र रहा था । इसकी जानकारी मिलने पर कृति महिला मण्डल ने आगे बढ़कर व्यवसाय को दोबारा शुरू कराने में मदद की । इस कदम से लाभार्थी के चारों बच्चों के लिए स्वस्थ व बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह ने कहा कि कृति महिला मण्डल आस पास के जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि मुहिम प्रयास और एक कदम के तहत महिला मण्डल आस पास के अधिक से अधिक जरूरतमन्द लोगों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है । गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।

– एच एल विश्वकर्मा रीवा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

RGPV : घटते एडमिशन के साथ कैसे संचालित हो पाएगा प्रदेश का एकलौता तकनीकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी

RGPV : विगत 5 वर्षों से यह देखने को मिल रहा है कि इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: