जीवन शक्ति योजना में अभी तक 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। इनके द्वारा 9 लाख 36 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैं। अभी तक 2 लाख 21 हजार 649 मास्क बेंचे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया सतत जारी है। महिला उद्यमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख कपड़े के मास्क बनाने के आर्डर दिये गए हैं। अभी तक 8 लाख 65 हजार 609 मास्क के लिए 95 लाख 21 हजार 699 रुपये का भुगतान महिला उद्यमियों के खाते में किया जा चुका है।( (jeevan shakti yojana in mp) इन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान किया जाता है।
kya hai jeevan shakti yojana
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्या एवं कम कीमत में मास्क उपलब्ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी इस पोर्टल पर अपना पंजीयन कर मास्क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्तर पर क्रय किया जाएगा। क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय के रूप में कपडे के फेस मास्क के उपयोग को सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुशंसित किया गया है। इसका प्रसार मुख्य रूप से श्वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो कि एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है। फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचा जा सकता है।
jeevan shakti yojana contact number
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नागरिकों को कम कीमत में मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की है। इससे शहरी महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। जीवन शक्ति पोर्टल में शहरों की उद्यमी महिला पंजीयन करवाकर मास्क का निर्माण प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिला स्तर पर खरीदे जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700880 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।
मास्क बनवाने का आर्डर दिया गया है।
जीवन शक्ति योजना में जिला इंदौर को एक लाख 65 हजार 480, भिण्ड 28 हजार, भोपाल एक लाख 25 हजार 600, गुना एक लाख 7 हजार 600, जबलपुर 99 हजार 800, सतना 83 हजार, सागर 82 हजार, ग्वालियर 80 हजार 600, छतरपुर 58 हजार 200, उज्जैन 56 हजार 400, राजगढ़ 53 हजार, नीमच 46 हजार, रायसेन 45 हजार 600, सीहोर 45 हजार, रतलाम 44 हजार 400, टीकमगढ़ 44 हजार 400,
विदिशा 42 हजार 800, रीवा 41 हजार 400, होशंगाबाद 41 हजार 200, शिवपुरी 39 हजार 400, खंडवा 36 हजार 400, छिन्दवाड़ा 35 हजार, मंदसौर 34 हजार 600, खरगोन 34 हजार 400, धार 33 हजार 800, सिवनी 33 हजार 200, नरसिंहपुर 30 हजार, दमोह 29 हजार 400, देवास 28 हजार 400,
मुरैना 28 हजार 200, अशोकनगर 27 हजार 600, बड़वानी 27 हजार, दतिया 25 हजार 400, बुरहानपुर 23 हजार 800, शहडोल 22 हजार 200, बैतूल 22 हजार, मंडला 18 हजार 200, शाजापुर 18 हजार, श्योपुर 18 हजार, उमरिया 18 हजार, सिंगरौली 17 हजार 200, कटनी 17 हजार, सीधी 14 हजार 600,
बालाघाट 14 हजार 400, हरदा 11 हजार 800, डिंडोरी 11 हजार 400, आगरमालवा 10 हजार 200, अनूपपुर 10 हजार, झाबुआ 8 हजार, अलीराजपुर 7 हजार 400 और पन्ना जिले को 7 हजार मास्क बनवाने का आर्डर दिया गया है।